महाराष्ट्र के उल्हासनगर सेवाकेंद्र और डॉ. कौशल मलाल के निर्देशन में घुटनों की पूरी जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। फोर्टीज हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक सर्जन व सीनियर कंसल्टेंट डॉ. कौशल मलाल और डॉ. अविनाश चौथावे ने बताया कि अगर हमें घुटनों की रिप्लेसमेंट से बचना है तो रोज व्यायाम करना है और अपने शरीर में विटामिन डी और कैल्शियम की सही मात्रा बनाए रखनी है। इस कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों ने लिया।