तंबाकू से होने वाले नुकसान की जागृति के लिए महाराष्ट्र के उल्हासनगर सेवाकेंद्र द्वारा तीन दिवसीय अभियान चलाया गया। जिसमें अनाउंसमेंट, पोस्टर्स, बैनर, रोड शो व बहुत ही सुंदर मैसेज देने वाले वाहन के द्वारा पूरे शहर में तंबाकू, सिगरेट, आदि से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस अभियान को उल्हासनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोम, कुर्लाकैंप रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा ने शिव ध्वज दिखाकर रवानगी दी। व अपनी शुभकामनाएं भी दी।
यह रैली संस्था के मेडिकल विंग के अंतर्गत चलाएं जा रहे व्यसनमुक्ति अभियान के तहत निकाली गई। 3 दिनों तक चले इस अभियान में पूरे शहर में 30 किलोमीटर तक की यात्रा की गई व हजारों लोगों को व्यसनमुक्त बनाने का संकल्प कराया। लोगों को यह भी जानकारी दी गई की चिकित्सकों के द्वारा फ्री काउंसलिंग व दवाई देने के लिए उल्हासनगर के सभी सेवाकेंद्रों पर स्थायी व्यसनमुक्ति केंद्र हैं जहां पर अनेक व्यसनी आकर व्यसनों से छुटकारा पा रहे हैं।