महाराष्ट्र में सोलापुर के हुतात्मा स्मृति मंदिर में शहरवासियों के लिए आयेजित वाह जिंदगी वाह कार्यक्रम में शहर के नगर आयुक्त डॉ. अविनाश ढाकाने, पुलिस आयुक्त एम.बी. टाम्बडे, इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. यशश्री जोग, सोलापुर सबज़ोन प्रभारी बीके सोमप्रभा समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मुंबई से आए कॉर्पोरेट ट्रेनर प्रोफेसर ई.वी. स्वामीनाथन ने बताया कि जैसी व्यक्ति की स्मृति होती है वैसी उसकी स्थिति बन जाती है इसलिए हमेशा स्मृति में रखें कि मैं शांत स्वरूप हूं, शक्ति स्वरूप हूं,जिससे आपकी स्थिति अच्छी रहेगी और आप सहेजता से हर परिस्थिति को पार कर लेगें। अंत में सभी को कमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास भी कराया गया।