राजस्थान के भरतपुर में जिला प्रशासन द्वारा सरदार वल्भव भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें आई.जी. आलोक वशिष्ट, जिलाधिकारी एन.के. गुप्ता, अतिरिक्त जिलाधिकारी ओ.पी.जैन, आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार टांक, आर.टी. ओ. नानूराम चायल एवं ब्रहमाकुमारीज से आमंत्रित राजयोग शिक्षिका बीके बबीता, बीके पावन एवं बीके गार्गी समेत संस्थान से जुड़े लोग शामिल थे।
आदित्येंद्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुये इस कार्यक्रम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों, एन.सी.सी. कैडेट्स एवं स्काउट गाईड के छात्रों समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की, कार्यक्रम में एन.के. गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुये आपस में भाईचारे एवं एक – दूसरे की मदद करने का आह्वान किया।