हरियाणा के हांसी में स्वास्थ्य एवं सुखी समाज के लिये राजयोग विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर परिषद की प्रधान निर्मला सैनी, मलेशिया में ब्रहमाकुमारीज की निदेशिका बीके मीरा, ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण, जींद सेवाकेद्र के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके विजय एवं अन्य बीके सदस्यों समेत अनेक लोग मौजूद थे।
राजयोग के द्वारा समाज को पुनः स्वास्थ्य समाज व सुखी समाज बनाने हुये इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रधान कमलेश गर्ग, उद्योगपति एवं समाज सेवी मदन मोहन सेठी एवं राजकुमार जैन, व्यापार सेल संयोजक प्रवीण तायल, जे.सी.आई. के प्रमुख धर्मबीर रतेरिया, नगर परिषद की प्रधान निर्मला, पंचायती रामलीला के प्रमुख सुरेश बंसल समेत नगर के गणमान्य नागरिक शामिल थे।
इस अवसर पर बीके मीरा ने कहा कि जब हम परमात्म शिव को याद करते हैं तो हमारे अंदर स्नेह, दया, आत्मसम्मान एवं पारस्परिक सहयोग की भावना जैसे दिव्य गुणों का विकास होता है, जो एक श्रेष्ठ समाज की स्थापना में आवश्यक है…….वहीं निर्मला सैनी ने समाज को तनावमुक्त व खुशहाल बनाने के लिए संस्था के प्रयासो की जमकर सराहना की,….अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया।