महाराष्ट्र के पनवेल में रोटरी क्लब ऑफ़ स्वयंसिद्धा की ओर से ब्रह्माकुमारीज का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें पनवेल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तारा, राजयोग शिक्षिका बीके स्मिता, पनवेल कन्या स्कूल की प्रिंसपल सुभदा राजे पिटले, तारा स्कूल की प्रिन्सिपल आरती पाटिल, बथिया स्कूल की प्रिंसपल एकमाली एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
इस अवसर पर बीके तारा ने विश्वकल्याणकारी परमात्मा शिव का परिचय दिया एवं आध्यात्मिक ज्ञान और भारत के प्राचीन राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि इसके नियमित अभ्यास से जीवन में खुशी एवं शक्ति का संचार होता है। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियों ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।