राजस्थान के भीनमाल में ग्लोबल नेत्र संस्थान तलहेटी आबूरोड एवं जिला अंधता निवारण समिती जालोर के संयुक्त तत्वाधान में 106 वां विशाल नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उद्योगपति ओमप्रकाश खेतावत, समाजसेवी लक्ष्मन भाजवाद, डॉ. अभिमन्यु, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता एवं राजयोग शिक्षिका बीके पूजा ने दीप जलाकर किया।
स्व. उकाराम भजवाड एवं स्व. जमनादेवी उकाराम भजवाड की पुण्य स्मृति में आयोजित किये गया इस कैंप में दो सौ पैंतालीस मरीजों के नेत्रों की जांच की गई और पैंतालीस मरीजों को आपरेशन के लिये ग्लोबल हास्पिटल भेजा गया, इस मौके पर ओमप्रकाश खेतावत ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये कहा कि इस प्रकार के समाज सेवी कार्य हमें सर्व की दुआयें के अधिकारी बना देते हैं वहीं डॉ. अभिमन्यु ने हास्पिटल की सेवाओं से अवगत कराया और बीके गीता ने भी अपने विचार व्यक्त किये।