वेबिनार की ही अगली खबर देखें तो राजस्थान के रानी सेवाकेंद्र द्वारा व्यापारी और उद्योगपतियों के लिए वेबिनार का आयोजन तनाव घटाओ व्यापार बढ़ाओ विषय पर किया गया जिसमें माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज और मुंबई से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीपा मुख्य वक्ता रहे।
इसके साथ ही सिरोही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरूणाए रानी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोनू ने भी अपना संबोधन दिया तथा यूएसए से प्रोफेशनल बिजनेस एडवाइजर जितेन मेहता ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए हर परिस्थिति पर विजय प्राप्त करने का आहवान किया।