गुजरात के राजकोट में भी अलौकिक और अद्भुत तरह से ऑनलाइन गणेशोत्सव मनाया गया दस दिन चले इस इवेंट का उद्देश्य सद्गुणों का सर्जन, विघ्नों का विसर्जन और प्रतिदिन एक मूल्य की धारणा रहा आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा, राजयोग मेडिटेशन का महत्व और सांस्कृतिक कार्यक्रम से परिपूर्ण इस इवेंट का कई लोगों ने लाभ लिया।