गुजरात में राजकोट के अवधपुरी में गुरू स्मृति संघ द्वारा नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में श्री दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित ब्रह्माकुमारीज से स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रेखा एवं रणछोड़ नगर की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शीतल, भाजपा के किशोर, वार्ड नं0 छः के पार्षद मुकेश, एवं नगर एवं प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में बीके रेखा ने नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुये कहा कि जब हम अज्ञान अंधेरे में भटक जाते हैं व आसुरी वृत्तियों के अधीन हो जाते हैं तब ज्ञान के सागर भगवान शिव की मददगार कुछ आत्मायें शिवशक्ति बन हमें अज्ञान अंधेरे से निकालती है एवं आसुरी वृत्तियों व दुर्गुणों को खत्म करती है जिसका ही यादगार दुर्गा पूजा है। इस दौरान प्रतिष्ठित लोगों द्वारा बीके बहनों का शाल ओढाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया ।