वहीं राजकोट के पंचशील सेवाकेंद्र पर राजकोट की क्षेत्रीय निदेशिका बीके भारती ने मम्मा की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मम्मा न गलत सोचती थीं और न ही कुछ गलत करती थीं। वे परमात्मा की हर श्रीमत का पालन दिल से करती थीं। इसके साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने मम्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।