गुजरात के नवसारी सेवाकेंद्र द्वारा बस स्टैंड पर व्यसन मुक्त चित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन डिपो मैनेजर महेश पटेल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामसिंह जडेजा, असिस्टेंट ट्रैफिक इंस्पेक्टर धीरू आहिर, असिस्टेंट टी. आई. हितेश पटेल, जूनियर असिस्टेंट भूपेंद्र टंडेल, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता एवं बीके मुकेश ने दीप जलाकर किया ।
इस अवसर पर बीके सदस्यों ने व्यसनों से होने वाले नुकसान बताये एवं परमात्मा पिता द्वारा दिये जा रहे ज्ञान को अपने जीवन में धारण कर स्वस्थ्य व खुशनुमा जीवन बनाने की बात कही। इस प्रदर्शनी का अवलोकन सैकड़ों लोगों ने किया ।