विश्व श्रमिक स्वास्थ्य और सुरक्षा दिवस के अवसर पर रेडियो मधुबन द्वारा सिरोही जिले में मुदरला पंचायत के क्यारा गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाली 35 महिला व 6 पुरूष श्रमिकों ने भाग लिया, इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन द्वारा मनाये जाने वाले इस दिन का महत्व सभी को बताया, साथ ही लोगों ने बताया कि काम करते वक्त अगर चोट लग जाती है तो खर्चा स्वयं ही उठाना पड़ता है, रात को देर से लौटते हैं तो सुरक्षा के लिहाज़ से कमी महसूस होती है।
लोगों से बातचीत करने से पता चला की उन्हें मनरेगा के अंतर्गत दुर्घटना से होने पर मिलने वाले मुआवजे व अपने अन्य अधिकारों के बारें में जानकारी नहीं है। जन चेतना गैर सरकारी संस्थान के कार्यकर्ता, बरसा राम ग्रासिया ने मनरेगा के अंतगर्त क्या-क्या काम हो सकते हैं उसकी जानकारी दी, साथ ही गांव में होने वाली मीटिंग में जाने का अनुरोध किया तथा ये भी कहा कि उसका पूर्ण लाभ लेने के लिए जो जानकारीयां मिलें उन्हें काम में लाए।