बात करें राजस्थान की तो उदयपुर में विमेंस डे पर वेलनेस ऑफ विमेन एक कदम कैंसर से बचाव की ओर प्रोजेक्ट के तहत जागरूकता रैली निकाली गई…आज की नारी पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती है और घर हो या कार्यक्षेत्र अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाती है ऐसे ही नारी गुणगान के साथ उदयपुर सेवाकेंद्र पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ…वहीं अजमेर के चौरिसिया वासरोड और चित्तौड़गढ़ में संस्कृति की संरक्षक नारी जैसे विषयों पर चर्चा कर नारी को कोमल नहीं बल्कि कमाल करके दिखाने वाली बताया….इंटरनेशनल विमेंस डे पर पिलानी सेवाकेंद्र पर गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्या सरिता सैनी समेत अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे साथ ही सांगानेर में सुंदर और मनमोहक झांकी के साथ विशाल रैली निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ- नारी को सशक्त बनाओ का संदेश दिया गया।