इसी तरह पश्चिम बंगार के दुर्गापुर, हिमाचल प्रदेश के सोलन, यूपी के टूंडला और बिहार के गया में भी शहर के प्रतिष्ठित महिलाओं की उपस्थिति में महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। दुर्गापुर में बैलेंस फॉर बेटर और सोलन में महिलाओं के सर्वागीण विकास पर वक्ताओं ने विचार रखे वहीं टूंडला में महिलाओं से देवी देवताओं समान सर्वगुण संपन्न बनने और बिहार के हनुमान मंदिर में आयोजित सभा में नारी द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया गया।