महाराष्ट्र के राहाता में शिर्डी साई रुरल इंस्टिट्युट, कला, विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय तथा जनसेवा फाउण्डेशन द्वारा गणेश परिसर में सामाजिक प्रबोधन व क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मोहत्सव में स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा ‘हम स्वर्ग धरा पर लाएंगे‘ विषय पर संगीत संध्या आयोजित की गई, जिसके द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, जल संरक्षण, नशामुक्ति आदि सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए आध्यात्मिकता एवं राजयोग को ज़रुरी बताया एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। महोत्सव में राहाता पुलिस स्टेशन के निरीक्षक भोये, एम.एस.ई.बी. के मुख्य अभियंता अभंग, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सदाफल, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उषा की विशेष उपस्थिति रही।