पुणे के पिसोली स्थित जगदम्बा भवन में एम्प्लीफायिंग योर इनर पॉवर्स सीरीज़ के अन्तर्गत पावर ऑफ बैलेंसिंग विषय पर 11वां कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को हैदराबाद से बीके रामा कृष्णा ने सम्बोधित किया और संतुलन की शक्ति का जीवन में क्या महत्व पर इस पर अपने विचार व्यक्त किए।