डाकू से राजयोगी बने पंचम सिंह, के महाराष्ट्र के बार्शी पहुंचने पर मारूती टेक्नोफॅब इंडस्ट्रिज लिमिटेड और जिला जेल में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया……जिसमें पंचम सिंह ने अपने जीवन परिवर्तन की कहानी सुनाई।
100 से भी अधिक हत्या व 200 से अधिक डकैती के आरोप और सिर पर दो करोड का इनाम घोषित हुए डाकू पंचम सिंह ने जेल में कैदियों को अपनी कहानी सुनाते हुए कहा कि……….प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आह्वान पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने 550 डाकुओं को ईश्वरीय ज्ञान दिया……..जिससे हम डाकुओं का मन परिवर्तन हो गया…….हमारे अंदर आए परिवर्तन को देख सरकार ने हमारी सज़ा माफ कर दी…….उसी तरह आज, मैं और ब्रह्माकुमारी बहनें उसी ईश्वरीय ज्ञान को आप तक पहुंचाने आए हैं……इसी तरह आप के पास भी अपने आप को परिवर्तन करने का एक सुनहरा मौका है इसे जेल न समजे ।
वहीं मारूती टेक्नोफॅब इंडस्ट्रिज लिमिटेड में आयोजित कार्यक्रम में ओनर राहुलशेठ चांडक मैनेजर सरमाने, बार्शी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संगीता, परांडा सेवाकेंद्र प्रभारी महादेवी, मोहोल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रिया, समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।