छत्तीसगढ़ के कोरबा में जिला प्रशासन द्वारा राज्य उत्सव मनाया गया जिसमें कलेक्टर मोहम्मद अब्दुल कैसार हक, अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर के वरिष्ठ नागरिकों समेत सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूकमणी, राजयोग शिक्षिका बीके विद्या एवं बीके शेखर मुख्य रूप से मौजूद थे, इस उत्सव में ब्रहमाकुमारीज संस्थान द्वारा चैतन्य दैवियों की झांकी एवं व्यसन मुक्त लघु नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें बीके सदस्यों ने अनेक लोगों को चैतन्य दैवियों का महत्व बताया एवं नशीले पदार्थों का सेवन न करने के प्रति जागरूक किया।
घंटाघर में लगी इस चैतन्य झांकी की विस्तृत जानकारी राजयोग शिक्षिका बीके विद्या एवं बीके शेखर ने दी और संस्थान द्वारा सिखाये जा रहे राजयोग को सभी समस्याओं का समाधान बताया।