वेस्ट मुम्बई के भांडुप में नौसेना सिविलियन हाउसिंग बोर्ड कालोनी, मेडीकल विभाग भांडुप एवं ब्रहमाकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान में स्वस्थ्य रहने के नये आयाम विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मेडीकल प्रभाग के प्रमुख अतुल कुंभारे, मनोचिकित्सक बीके डॉ. गिरीश पटेल, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके लाजवंती एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सुरभि कम्यूनिटी हॉल में हुये इस कार्यकम में बीके डॉ. गिरीश पटेल ने कहा कि परिस्थति हमारे कंट्रोल में नहीं होती है लेकिन मनोस्थिति हमारे कंट्रोल में होती है इसलिये हमें परिस्थिति को नहीं बदलना है बल्कि अपनी मनोस्थिति को अच्छा बनाना है, साथ ही उन्होंने अपने दृष्ट्रिकोण को सकारात्मक बनाने की सलाह दी। वहीं बीके लालवंती ने भी अपने विचार व्यक्त किये।