उत्तरप्रदेश में हाथरस के आनंदपुरी में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया जहाँ महिला कल्याण, कृषि निर्यात एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री स्वाती सिंह, एसडीएम अभिताभ यादव, तहसीलदार रोहिताश कुमार, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मनकामेश्वर मंदिर में हुये इस दुर्गा पूजा महोत्सव में ब्रहमाकुमारीज़ द्वारा चैतन्य दैवियों की झांकी लगाई गयी थी जिसका स्वाति सिंह ने आध्यात्मिक महत्व जाना व ब्रहमाकुमारीज़ द्वारा की जाने वाली आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना की वहीं बीके शांता ने जीवन से दुर्गणों को निकाल शांति, प्रेम, पवित्रता रूपी सदगुण धारण करने की बात कही।