जिस तरह गुणों के बिना मनुष्य का जीवन कड़वे फल की तरह होता है उसी तरह शिक्षक के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा हो जाता है। यही आजकल के शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच में भी देखने को मिल रहा है। आदर्श शिक्षकों के निर्माण के उद्देश्य से मुंबई के मीरारोड सेवाकेंद्र में शिक्षाविदों के लिए आर्ट ऑफ एफेक्टिव टीचिंग विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मोटिवेशनल ट्रेनर बीके ई वी गिरीश ने शिक्षकों को बताया कि आखिर क्या वजह है जो बच्चे माता पिता व शिक्षक से सीखने के बजाए फिल्मी सितारों की कॉपी करते हैं
इस उपलक्ष्य में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रंजन ने, बीके ई वी गिरिश का आभार व्यक्त किया और उपस्थित शिक्षकों से एक आदर्श शिक्षक बनने के लिए उन्हें गुणों को धारण करने की प्रेरणा दी। इस उपलक्ष्य में कॉस्मोपॉलिटन स्कूल की प्राचार्य नीलम पाठक, कलाकृति डांस एकेडमी की गुरू डॉ रेखा देसाई समेत अनेक शिक्षक गण मौजूद थे।