गुजरात में पोरबंदर के कुतियाना में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया जिसमें रूपारेलिया के मेनेजर जगदीश ,सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
खिरासारा विलेज के ओल्ड प्यूपिल हाउस में हुये इस कार्यक्रम में बीके मधु ने मेनेजर जगदीश एवं अन्य लोगों को आत्म स्मृति में रहने का तिलक लगाया एवं राखी बॉधी, साथ ही राखीबंधन का आध्यात्मिक महत्व भी बताते हुये कहा कि यह माया रूपी रावण से ईश्वर रूपी राम की सीताओं की रक्षा करने के लिये बॉधी गई राखी है जो सर्व प्रकारों के विकारों से हमारी रक्षा करती है।