महाराष्ट्र के जलगांव में संस्थान के मिडिया प्रभाग, राजयोग एजुकेशन रिसर्च सेंटर तथा नॉर्थ महाराष्ट्र मीडिया सर्विस सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय राजस्तरीय मीडिया ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक लोगों ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सायबर, टीवी, रेडियो पत्रकारिता का प्रशिक्षण लिया।
अनुभूति इंटरनेशनल जैन वैली में आयोजित इस ट्रेनिंग के प्रथम सत्र में भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर कमल दीक्षित ने प्रिंट मीडिया, समाचार लेखन के सिद्धांत व प्रारूप विषय पर प्रैक्टिकल उदाहरणो से प्रशिक्षण दिया। दूसरें सत्र में सुमित देशमुख तथा राजेश राजोरे ने फोटो पत्रकारिता विषय पर प्रशिक्षण दिया।
ट्रेनिंग के दौरान डॉ. सोमनाथ वडनेरे ने सायबर मीडिया, वेब जर्नालिज़म, साक्षातकार, तथा टीवी पत्रकारिता का प्रशिक्षण दिया। साथ ही जलगांव सबज़ोन प्रभारी बीके मिनाक्षी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में माउंट आबू से आए रेडियो मधुबन के प्रमुख बीके यशवंत ने रेडियो पत्रकारिता संपादन पर अनुभव युक्त तथा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी।