राजकोट के पंचशील में स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें माउंट आबू से आयीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रूकमणी, बीके आशा, बीके मंजू , सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भारती एवं बड़ी संख्या में बीके सदस्य व संस्थान के सहयोगी मौजूद थे।
इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में बीके रूकमणी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि यह ईश्वरीय परिवार सारे सृष्टि चक्र में केवल एक ही बार मिलता है इसलिये हमें श्रेष्ठ पुरूषार्थ कर अपने जीवन से ईश्वरीय गुणों को प्रत्यक्ष करना चाहिये वहीं बीके आशा एवं बीके भारती ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त की।