नारी, समाज की आधारशीला है अगर कोई एक महिला भी परिवर्तन के लिए कदम उठाती है तो धीरे धीरे पूरे समाज में उसका असर पड़ता है। ये उक्त विचार माउंट आबू से आई महिला प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके डॉ सविता के हैं जो उन्होंने वाशी की नवी मुंबई में नारी की भूमिका विषय पर आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम का बीके डॉ सविता, सेवाकेंद्र की संचालिका बीके शीला, साइनाथ हिंदी हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज की प्राचार्या अंशु वर्मा, जिला महिला संगठन की रंजना शिंदे, पूर्व नगर सेविका संगीता सुनार समेत समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान बीके शीला ने भी अपने विचार जाहिर किए।