महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित मुरूम क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज़ के नवनिर्मित सेवाकेंद्र प्रभु प्रसाद भवन का उद्घाटन पूर्व ग्रामविकास मंत्री बसवराज पाटिल, ग्राम विकास प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके राजू, कर्नाटक के गुलबर्गा क्षेत्र के निदेशक बीके प्रेम, सोलापुर सबज़ोन प्रभारी बीके सोमप्रभा, उदगीर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके महानंदा, लातूर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नंदा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके पुण्या, प्रभु प्रसाद भवन के निर्माण के निमित्त बीके राजू की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन के पश्चात् बसवराज पाटिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान समय जीवन में उत्पन्न होने वाला तनाव ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखायें जाने वालें राजयोग मेडिटेशन के द्वारा समाप्त होता है, इसका अनुभव मैंने माउंट आबू और स्थानीय सेवाकेंद्र पर जाकर महसूस किया है, साथ ही बीके राजू ने कहा कि इस भवन द्वारा भविष्य में अनेक लोग ईश्वरीय ज्ञान को प्राप्त करेंगे।
इस नये सेवाकेंद्र के निर्माण के निमित्त बनें बीके राजू ने बताया कि उन्हें किस प्रकार इस सेवाकेंद्र को खोलने की प्रेरणा मिलि।
अंत में इस ईश्वरीय सेवाकेंद्र के खुलने का संदेश देने के लिए शहर में भव्य रैली भी निकाली गयी जिसका शुभारंभ बीके सोमप्रभा ने नारीयल फोडकर किया।