गुजरात के मुंद्रा जहां अदानी फाउंडेशन एवं ब्रह्माकुमारिज के संयुक्त तत्वाधान में राजयोग दिलाएगा व्यसनों से मुक्ति थीम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन एमवायसी के वल्लभ विद्यालय में सम्पन्न हुआ, आपको बता दे एमवायसी युसूफ मेहेरल्ली सेण्टर एक एनजीओ है जो असहाय बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश मजदुर एवं गरीब इलाके के बच्चों में व्यसनों से बचने की जागृति फैलाना रहा जिसको स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुशीला ने संबोधित किया। इस अवसर पर अदानी फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मनहर जी, डॉ. नरेन्द्र डोडिया, मेडिकल सुपरवाइजर बीके विजय एवं बीके विनोद समेत कई लोग उपस्थित रहे।