गुजरात के मुंदरा जहां ऍनकरवाला अहिंसाधाम में विशेष ग्रामीण विकास एवं समृधि मीटिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सोशल एक्टिविस्ट मयंक गाँधी, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुशीला तो वही मुख्यालय माउंट आबू से पधारे ग्राम विकास प्रभाग सदस्य बीके बाला रहे आयोजन का मुंदरा तालुका से कई किसान भाई बहनों ने कृषि विशेषज्ञों, ग्रामीण प्रमुख सदस्यों ने कार्यक्रम का लाभ लिया। कार्यक्रम में समझाया गया की कैसे योगिक एवं जैविक खेती उत्तम है, प्रकृति मानवीय आवश्यकताओं को नियमानुसार पूरा करने में सक्षम है, बशर्ते प्राकृतिक नियमों के अनुरूप मानव उनका सदपयोग करे। अंत में बीके सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई एवं राजयोग ध्यान के फायदे बताए गए।