मुंबई के बॉलीवुड की दुनिया में जहां फिल्मसिटी के व्हिसलिंग वुड इंस्टीट्यूट में बीके बहनों ने योग और राजयोग में अंतर को स्पष्ट करने के साथ ही राजयोग का अभ्यास कराया।
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर ब्रहाकुमारीज को आमंत्रित किया गया जिसमें मलाड सेवाकेंद्रों की प्रभारी बीके कुंती, फ्लैमिंगों सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीरजा ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपनी युवा पीढ़ी को पढ़ना लिखना व गणित के प्रश्नों को हल करना सिखाया है लेकिन रचनात्मक कार्य करने व जीवन में आ रही समस्यओं से पार होना नहीं सिखा पा हे हैं जो कि राजयोग से संभव है, साथ ही फिल्म निर्देशक व डब्लू डब्लू आई के अध्यक्ष व संस्थापक सुभाष घई ने कहा कि योग शरीर मन और आत्मा के लिए जरूरी है इसलिए सभी को उत्साहपूर्वक अभ्यास करना चाहिए। साथ ही संस्थान के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर दीप्ती तलपड़े ने शारीरिक योगा कराया वहीं बीके नीरजा ने कर्मेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया। अंत में बीके कुंती समेत अनेक सदस्यों ने सुभाष घई को ईश्वरीय सौगात भेंट कर आघ्यात्मिक ज्ञान चर्चा की।