मुम्बई के मालाड द्वारा ’द पॉवर ऑफ इनवेस्टमेंट इन द सेल्फ‘ विषय पर आनलाइन टॉक आयोजन किया गया जिसमें फिल्म अभिनेत्री अमिता नांगिया, फिल्म अभिनेत्री सम्पदा वाजे, मलाड सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके कुन्ती, फ्लैमिंगो सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके निरिजा समेत कई लोग जुड़े।
बातचीत की शुरूआत करते हुए बीके कुन्ति ने सभी का ध्यान खिंचवाया कि व्यक्ति आज व्यक्ति को सेहत, धन और दूसरो से रिस्ते संवारने के साथ अपने मन का भी ख्याल रखने की बहुत जरूरत है, मेहमानों ने बताया कि हमें कहां इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।