मुंबई के वसई की है जहां नालासोपारा सेवाकेंद्र पर, भारतीय जनता पार्टी के ‘महिला मोर्चा‘ की जिला अध्यक्षा प्रज्ञा पाटिल द्वारा बीके सारिका का नवरात्रि के पावन अवसर पर ‘‘नवदुर्गा‘‘ पुरस्कार पत्र तथा गुलदस्ता एवं शॉल, देकर सम्मान किया गया यह ‘‘नवदुर्गा‘‘ पुरस्कार और सम्मान केवल ब्रह्मचारिणी और अपने कार्य क्षेत्र में समाज कल्याण करने वाली महिलाओं को ही प्रदान किया जाता है लॉक डाउन के दौरान वसई में ब्रह्माकुमारीज द्वारा, ऑनलाइन ‘राजयोग साप्ताहिक‘ कोर्स के माध्यम से लोगों का मनोबल बढाने तथा उन्हें संयम रखने का प्रयास किया गया।