नवरात्रि का यह उत्सव मनुष्य के भीतर आंतरिक यात्रा कर के, नवीनीकरण को प्रकट करने का उत्सव है.. अज्ञानता और मोह से निकल अपने गुणों शक्तियों को पहेचानने का पर्व है। ओडिशा के श्यामनगर सेवाकेंद्र द्वारा इस विशेष पर्व पर प्रतिदिन ऑनलाइन प्रोग्राम आयोजित किए गये जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ स्थानीय सेवाकेंद्र से राजयोग शिशिका बीके नेहा ने नवरात्री का आध्यात्मिक रहस्य भी स्पष्ठ किया।