अगली खबर जादुई नगरी और फिल्मसिटी मुंबई की है, जहां दूसरे कला समृद्धि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में शार्ट फिल्म मेकर्स पुरे दुनिया से आमंत्रित हुए इस मौके पर माउण्ट आबू में ब्रह्माकुमारीज़ के रेडियो मधुबन 90.4 एफ.एम मीडिया पाट्नर के रूप में आमंत्रित हुए थे। समारोह में कलाकारों का सम्मान कला समृद्धि के रोमेश पंवार व बॉलीवुड के कलाकार अली असगर, डीजे अकबर सामी व पार्श्व गायक शाहिद माल्या द्वारा किया गया
फिल्म स्क्रीनिंग के उद्घाटन अवसर पर कांदिवली वेस्ट सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राज एवं बोरीवली ईस्ट की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगीता ने संस्थान का संक्षिप्त परिचय देते हुए राजयोग का अभ्यास कराया
इस अवसर पर रेडियो मधुबन की ओर से.. आर.जे बीके रमेश ने फिल्म फेस्टिवल में आए हुए महमानों का इंटरव्यू लिया और मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया। इस समारोह का मुम्बई से लाइव प्रसारण रेडिया मधुबन से किया गया था.. जिसे राजस्थान और गुजरात के लोगों ने घर बैठे सुना। कार्यक्रम में कलासमृद्धि के मैनेजर रमेश पवार और जूरी मनमोहन गुप्ता ने बीके राज और बीके संगीता का विशेष फोटो फ्रेम देकर सम्मान दिया