ऐसे ही मुंबई के धनुकरवाडी सेवाकेंद्र पर भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने फिज़ीकल एक्सरसाइज़, क्राफ्ट, ड्राइंग व डांस जैसी अनेक कलाएं तो सिखी हीं साथ ही वैल्यू बेस्ड लेक्चर्स के द्वारा उन्हों जीवन में मूल्यों का महत्व भी बताया गया।
7 दिवसीय यह शिविर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रिका के निर्देशन में आयोजित किया गया था जिसके अन्तर्गत बच्चों को स्वयं की और परमात्मा की वास्तविक पहचान भी दी गई।
बच्चों और अभिभावकों में अच्छे संबंध के लिए अभिभावकों के लिए विशेष सेशन आयोजित किए गए जिससे सभी लाभान्वित हुए।