गॉड ऑफ गॉड्स फिल्म की रिलीज़ के बाद अब देश के सभी राज्यों में इस फिल्म को पीवीआर सिनेमाज़ में दिखाया जा रहा है मुम्बई के गामदेवी तथा जुहु में शहर के कई प्रतिष्ठित एवं नामीग्रामी लोगों समेत टी.वी जगत की हस्तियां भी इस फिल्म को देखने के लिए पहुंची।
मुम्बई के लिबर्टी बिग सिनेमाज़ में गोमदेवी सेवाकेन्द्र द्वारा फिल्म की रिलीज़ पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नीहा, कोलाबा सेवाकेन्द्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गायत्री समेत अन्य बीके सदस्य भी मुख्य रुप से मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर नयन मोंगिया की वाईफ तनु मोंगिया समेत अन्य दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद अपने अनुभव साझा किए।
आगे जुहु पी.वी.आर सिनेमाज़ में भी फिल्म की रिलीज़ पर फिल्म एवं टी.वी. जगत की हस्तियां लांचिंग में नज़र आई। इस अवसर पर विलेपार्ले सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके योगिनी, सांताक्रुज वेस्ट की प्रभारी बीके मीरा की विशेष उपस्थिति रही। इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, टी.वी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला समेत अन्य कई अभिनेताओं ने फिल्म पर अपने रिव्यू दिए।