खबर गुजरात के मेहसाना की है, महेसाना के गॉडली पेलेस में 15 किलोवोट की बिजली पैदा करने वाले बैटरी बैकअप वाला सोलार प्लान्ट प्रस्थापित किया गया है, इसका उद्घाटन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरला के कर कमलों द्वारा एवं अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों की उपस्थिति में किया गया। प्लान्ट प्रस्थापन की मुख्य जिम्मेवारी निभाने वाले ज्ञान सरोवर के सोलार विशेज्ञ बीके हंसराज ने प्लान्ट के बारे में विशेष जानकारी देते हुए कहा कि इस प्लान्ट में 30 सोलार पेनल लागाई गई है।
इसके साथ महेसाना के जेलरोड स्थित पीस पेलेस में भी 5 किलोवोट का बैटरी बैकअप वाला सोलार प्लान्ट प्रस्थापित किया गया है, अवसर पर बीके सरला ने बताया कि महेसाणा में ब्रह्माकुमारीज का यह सोलार प्लान्ट प्राकृतिक स्त्रोत के उत्तम उपयोग का श्रेष्ठ उदाहरण है।