मध्यभारत के मंडला सेवाकेंद्र द्वारा विश्व शांति भवन में ह्रदय रोग, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल से बचने के लिए एवं स्वस्थ रखने के लिए जानकारी देने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ बाल विशेषग्य डॉ. प्रल्हाद छत्री, भूतपूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्ष करमाहे, जनरल फिजिशियन डॉ. मयंक प्रजापि ने समझाया की कभी भी व्यर्थ की बातें दिल में नहीं रखनी चाहिए, जो बातें हमें ठेस पहुंचाए उन्हें दिल में नही बिठाना चाहिए और जो हमें पसंद नही उसे दिल से नही लगाना चाहिए।
कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ममता ने बताया की प्रभु के संग में चलते रहने से हर बीमारी, हर समस्या व परेशानी को पार कर सकते हैं, साथ ही जीवन में व्यायाम, सात्विक आहार को अपनाने की सभी से प्रतिज्ञा कराई।
मंडला सेवाकेंद्र द्वारा गाँधी जयंती के उपलक्ष में भी विशेष कार्यक्रम का आगाज किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ममता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भ्राता एडवोकेट राकेश तिवारी जी ने महात्मा गांधी जी को व उनके आदर्शों को याद किया साथ ही बाह्य स्वच्छ्ता के साथ आन्तरिक स्वच्छ्ता रखने के लिए अपने विचारों को सकारात्मक बनाने का सभी से आह्वान किया।