महाराष्ट्र के सावनेर में खुशियों का बिग बाजार वाह जिंदगी वाह विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माउंट आबू से आये माइंड एंड मेमोरी के ट्रेनर बीके शक्तिराज, विधायक सुनील बाबू, उपक्षेत्रीय अधिकारी आर.एस. सिंह,नगर अध्यक्षा रेखाताई मेवाड़े,सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुरेखा मुख्य रूप से मौजूद थीं।
इस मौके पर सुनील बाबू ने अपने विचार व्यक्त किये व संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू आने की इच्छा जाहिर की वहीं बीके सुरेखा ने कहा कि हमें खुशी के लिये सकारात्मक विचारों की रचना करना आवश्यक है।
कार्यक्रम में बीके शक्तिराज ने खुशनुमा जीवन बनाने की विधियाँ बताते हुये कहा कि जब हम तालियां बजाते हैं तो हमें हार्टटेक नहीं आता है साथ ही पचास प्रतिशत बीमारियों से बच जाते हैं।