मुम्बई के मलाड मालवानी में आर.के. एच.आई.वी. एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर एवं उत्तर मुम्बई की भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में महाआरोग्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसकी शोभा बढ़ाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस, एजुकेशन मिनिस्टर विनोद तावडे, महाराष्ट बी.जे.पी. के अध्यक्ष एम.पी. गोपाल शेट्टी, मुम्बई बीजेपी के प्रेसीडेंट अविनाश शेलार, नार्थ मुम्बई के प्रेसीडेंट विनोद शेलार, सेंटर के चेयरमेन डॉ. धर्मेंद्र कुमार, मलाड सेवाकेंद्रो की प्रभारी बी.के. कुंती ने।
महा आरोग्य शिविर में मनुष्य के सम्पूर्ण स्वास्थ में आध्यात्मिक आयाम की भूमिका से लोगो को सूचित कराने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ को आंमत्रित किया गया था |
शिविर में एक लाख से अधिक मरीजों की मेडीकल जॉच एवं आवश्यकतानुसार आपरेशन की सुविधा निशुल्क प्रदान की गई थी और बीस हजार चश्में बॉटे गये , शिविर में दो हजार डाक्टर्स और दो हजार पेरामेडीकल स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता कर शिविर को सफल बनाया।