Trivandrum-Kerala

किसान देश के अन्नदाता हैं,आज सरकार किसानों के विकास के लिये हर संभव प्रयास रही है वह किसानों को आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रही वहीं दूसरी ओर ब्रहमाकुमारीज़ संस्थान शाश्वत यौगिक खेती के माध्यम से किसानों को कृषि की एक नई विधा सिखा रही है | जिससे कृषक जीवन में राजयोग के अभ्यास से स्वयं को आध्यात्मिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सक्षम हो सकें,इसी क्रम में किसानों को कृषि की नई विधी शाश्वत यौगिक खेती से अवगत कराने के लिये केरल के त्रिवेंद्रम में ग्राम विकास प्रभाग की राष्ट्रीय वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया था।
ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा बीके सरला, माउंट आबू से आये प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू, तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कार्डिनेटर बीके बीना, सेवाकेंद्र की बीके बहनों एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों समेत अनेक लोग शामिल थे|
बैठक का शुभारंभ आईएएस टीका राम मीणा, ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा बीके सरला,, माउंट आबू से आये प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू, तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कार्डिनेटर बीके बीना, सेवाकेंद्र की बीके बहने एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया |जो सभी को अति आर्कषक लगा|
कार्यक्रम से पूर्व शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी,बैंड बाजों के साथ निकाली गयी इस यात्रा में लगभग 400 से भी अधिक संस्था के सदस्यों ने हिस्सा लिया। और शिवध्वज लहराते हुए जन-जन तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया। बीके सरला ने सर्व आत्माओं के पिता परमपिता परमात्मा शिव द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग की जानकारी दी तो बीके राजू ने शाश्वत यौगित खेती की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। वहीं शहर में शांति यात्रा निकाली गयी थी |

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *