मुंबई में मलाड के अनेक स्थानों पर देश प्रेम की लहर में सभी सराबोर थे। इस उपलक्ष्य में उपवन टावर कोऑपरेटिव हाउस सोसायटी में मुख्य अतिथि के रूप में मलाड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुंती को आमंत्रित किया गया था। जिसमें बीके कुंती ने कहा कि एकता किसी भी समाज व राष्ट्र की सफलता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही तनाव का कारण स्वयं को बताते हुए राजयोग द्वारा दूर करने का आहवान किया। मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथियों ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा समाजसेवा के लिए उठाए गए कदम की सराहना की। अंत में सभी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान व देशभक्ति के गीतो से मौहोल में देश प्रेम की लहर फैल गई।
मलाड के शगुन कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में भी 26 जनवरी को नार्थ मुंबई में बीजेपी अध्यक्ष विनोद शेलार, बीके कुंती समेत अनेक विशिष्ट लोगों ने राष्ट्रध्वज फहराया व स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अनेक अभियान के बारे में चर्चा करने के साथ ही उसमें सहयोगी बनने का आहवान किया।