देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सायन सेंटर के एडिशनल न्यू फ्लैट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष, बोरीवली सबज़ोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा, घाटकोपर सबज़ोन प्रभारी बीके नलिनी, गॉडलीवुड स्टुडियो के कार्यकारी निदेशक बीके हरीलाल समेत कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे और रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रहा बाबा और मातेश्वरी जगदंबा ने जो आध्यात्म का बीज डाला वो आज विशाल वृक्ष बनकर लाखों लोगों को परमात्म छत्रछाया की अनुभूति करा रहा है। प्रारंभ में खोले गए सेवाकेंद्रों में से एक सायन सेंटर जिसका शुभारंभ 1962 में हुआ और राजयोगिनी दादी ब्रजेंद्रा जी जिसकी इंचार्ज रहीं। अब यह सेवाकेन्द्र धीरे धीरे अपने वृद्धि को पाने लगा। यह स्थान उसी का विस्तार है।
इस मौके पर संस्था के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने कैडल लाइटिंग की और ईश्वरीय सेवाओं का तीव्र गति से विस्तार होता रहे ऐसी शुभकामनाएं दी।