ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा देश के कई हिस्सों में चलाये जा रहे दिव्य नगरी स्लम योजना के तहेत महाराष्ट्र के जयसिंहपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कृष्णा गार्डन स्कूल की प्राचार्या अर्चना जगदाले, डॉ राजेंद्र पाटिल, विभुते स्कूल के निर्देशक भूपल विभुते, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रानी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस मौके पर अतिथियों ने संस्था द्वारा चलाई जा रही योजना की सराहना की और कहा की आजकल, बच्चों को टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, वीडियो गेम जैसी चीजों के साथ जीने की आदत है जिससे वे अपने बहुमूल्य बचपन को खो रहे हैं, ऐसे में दिव्य नागरी परियोजना उन्हें मूल्यों के साथ जीवन जीने में मदद कर रही है और उन्हें प्राचीन संस्कृति से परिचित करा रही है।