बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिये मुम्बई के मलाड में जनजागरूकता हेतु टू व्हीलर रैली निकाली गई जिसे टी. वी. एक्टर राजीव पौल, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कुंती ने शिवध्वजा दिखाकर रवाना किया,….. ट्रैफिक सेफ्टी वीक के तहत निकाली गई इस रैली के द्वारा बीके सदस्यों ने शहर के मुख्य स्थानों पर यातायात संबधी नियमों का महत्व बताया व इन्हें पालन करने की अपील की, इस रैली में ट्रैफिक पुलिस के कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे।
इस दौरान राजीव पौल ने रैली की सफलता के लिये अपनी शुभकामनायें व्यक्त कीं और संस्थान द्वारा किये जाने वाले कार्यों को सराहा।