महाराष्ट्र में बीड के सामाजिक न्याय और विशेष सहाय विभाग द्वारा 6वां राज्यस्तरीय व्यसनमुक्ति सम्मेलन की ओर से रैली का आयोजन किया गया। जिसमें अन्य संस्थाओं के साथ ब्रह्माकमारीज संस्थान के सदस्यों ने भी रैली में हिस्सा लिया और स्लोगन बोर्ड के जरिए लोगों को व्यसनों से होने वाले नुकसान बताए। इस दौरान ब्रह्माकुमारीज द्वारा व्यसनुमुक्ति पर लघुनाटिका भी दिखाई गई जो रैली में आकर्षण का केंद्र रही।
इस उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज द्वारा व्यसनमुक्ति स्टाँल का उद्घाटन शिवस्मारक समिति के अध्यक्ष विनायकराव मेटे, मुंबई से आए व्यसनमुक्ति अभियान के निदेशक बीके डॉ. सचिन परब, सोलापुर सबज़ोन की संचालिका बीके सोमप्रभा, बीड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रज्ञा ने किया और अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।