आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का बिल्कुल ध्यान नहीं रख पाता है इसलिए डायबिटीज जैसी बीमारी लोगों के लिए आम हो गई है… जिसे ध्यान में रखते हुए बिहार में बेगुसराय के दिनकर भवन में दो दिवसीय अलविदा डायबिटीज शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें माउंट आबू से आए मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत कुमार साहू ने प्रतिदिन आधे घंटे व्यायाम कर शरीर को स्वस्थ बनाने की बात कही।
बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को डॉ. श्रीमंत साहू ने ये भी बताया कि खान-पान और सकारात्मक जीवनशैली ही मधुमेह जैसे रोगों से मुक्ति दिला सकती है। इसके साथ ही उन्होंने सभी को फिज़ीकल एक्सरसाइज कराई स्थानीय सेवाकेंद्र और जीडी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में इस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कंचन, हार्ट और किडनी विशेषज्ञ डॉ. लल्लन, डेंटिस्ट डॉ. रामप्रवेश, सर्जन डॉ. शशि भूषण समेत अनेक चिकित्सक भी मौजूद रहे।