अब ले चलते हैं आपको महाराष्ट्र के उल्हासनगर जहॉ अनेक लोगों को तनाव व अशांति से मुक्त करने व उनके जीवन को आध्यत्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा द्वारा मूल्यवान बनाने के लिये शिवदर्शन धाम के पहले फेस का नवीनीकरण किया गया है, इस अवसर पर भवन का उद्घाटन विधायक ज्योति कालानी, पूर्व विधायक कुमार आयलानी, वरिष्ठ बी.जे.पी. नेता शीतलदास हरचंदानी, लीडर ऑफ हाउस जमनू पुरूसवानी, उल्हासनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोम, कुर्ला कैम्प रोड सेवाकेद्र प्रभारी बीके पुष्पा समेत कई प्रतिष्ठित लोगो द्वारा किया गया।
यह भवन पूरी तरह से नई तकनीक के हिसाब से तैयार किया गया है जिसमें सेमिनार हाल, विजीटर्स रूम तथा मेडीटेशन रूम के साथ – साथ इंट्रेस लॉबी भी बनाई गई है, इस भवन में प्रवेश करते ही सतयुग के प्रथम राजकुमार श्रीकृष्ण की सुंदर एवं मनोरम झॉकी के दर्शन होते हैं, जिसे देखकर सभी लोगों का मन खुशियों से भर जाता है, इस भवन में शिक्षाप्रद स्लोगन लगाये गये हैं जिनको पढ़कर मन अपने आप ही ईश्वरीय ज्ञान की ओर अग्रसित होने लगता है कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोम ने बताया कि यहॉ पर विद्यार्थियों, डाक्टर्स एवं प्रोफेसनल्स समेत उनकी फैमिली के लिये वैल्यूज कोर्स, युवाओं के लिये मोटवेशनल कोर्स तथा व्यसनमुक्ति कोर्स आयोजित किये जाएगें।
इस मौके पर अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त कीं और संस्थान द्वारा लोगों का जीवन श्रेष्ठ बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की वहीं कुरला केम्प रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा ने राजयोग द्वारा जीवन को श्रेष्ठ बनाने का आह्वान किया, इस मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत बॉसुरीवादन से किया गया।