महाराष्ट्र में विविध स्थानों के सेवाकेन्द्रों एवं स्कूलों में मुख्यालय माउंट आबू से बीके बालू के पहुँचने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए संगमनेर के आक्ष्वी में जहाँ गीता पाठशाला के भूमि पूजन में महाराष्ट्र के विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, कोल्हार सेवाकेंद्र के बीके सदस्यों समेत स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही तो वही बीके बालू ने जामखेड राहुरी में अहमदनगर जिले के पालकमंत्री राम शिंदे से मुलाकात कर उन्हें ईश्वरीय सन्देश दिया. इस मौके पर बीके शोभा, बीके नंदा और बीके आशा भी मौजूद रही।
आगे बाम्बोरी में डॉ. बाबुराव तनपुरे उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय में, पिंपरी निर्मल के न्यू इंग्लिश स्कूल, दुर्गापुर लोनी के प्रवारा माध्यमिक विद्यालय में बीके बालू ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों का महत्व स्पष्ट करते हुए अपने जीवन में राजयोग ध्यान को शामिल करने का आह्वान किया।