National, News

14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों की शहादत में देश में हर किसी की आखें नम है। जिसमें 40 से ज़्यादा जवानों ने कुर्बानी दी है। शहीदों की आत्म शांति के लिए देशभर में श्रद्धांजलि का दौर जारी है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय समेत देश के कई शहरों में प्रार्थना सभाएं आयोजित कर शहीदों की आत्म शांति की कामना कर रहे है। देखिये देश के कई हिस्सों की तस्वीरें.. जहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने उन शहीदों की आत्म शांति की प्रार्थना कर राजयोग ध्यान किया।

ये तस्वीरे.. गोवा की है.. जहां शहीद जवानों के लिए आयोजित कार्यक्रम में मेजर वाडुंज, पूर्व मंत्री अण्णासाहेब म्हस्के, ज़िला परिषद अध्यक्ष शालिन विखे समेत ब्रह्माकुमारीज़ की ओर बीके आशा उपस्थित हुई।

मध्यप्रदेश में खिलचीपुर का ये नज़ारा है… जहां ब्रह्माकुमारीज़ तथा नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा बस स्टैंड पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ…. पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को शत शत नमन व भावपूर्ण श्रद्धांजलि के बैनर तथा हाथों में मोमबत्ती लिए उन शहीदों की आत्म शांति की कामना करते हुए नज़र आए। इनमें पार्षद डुंगर कुशवाह, पत्रकार ओम गुप्ता, ओबीसी महासभा के अध्यक्ष प्रेम मालाकार, खिलचीपुर सेवाकेन्द्र की राजयोग शिक्षिका बीके सीमा समेत अन्य बीके बहनें भी वहां मौजूद थी।

यूपी हाथरस के वसुन्धरा एन्क्लेव में सदस्यों ने कैंडल लेकर… शहीदों को शान्ति का दान दिया, कार्यक्रम में शामिल सासंद की पत्नी श्वेता दिवाकर, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, ज़िला भाजपा संयोजक शालिनी पाठक, राजयोग शिक्षिका बीके रानी समेत अन्य अतिथियों ने अपना दुःख व्यक्त किया और शहीदों के परिजनों की मदद का आह्वान किया।

आगे राजकोट में मवडी सोशल महिला संगठन के द्वारा भारत के शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ आमंत्रित हुए, जहां बीके किंजल ने भारत के वीर जवानों के बलिदान पर अपना दुख व्यक्त किया। वहीं सभी ने केंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *